रिमोट कंट्रोल रोबोट द्वारा फुकुशिमा दायची परमाणु संयंत्र के कुछ रिएक्टरों की जांच की जाने के बाद पता चला है कि नंबर एक व तीन रिएक्टर के परमाणु ईंधन की विकिरण मात्रा सामान्य मानदंड को पार कर गई है। जापान के आर्थिक उद्योग विभाग के आणविक ऊर्जा सुरक्षा के गारंटी ब्यूरो ने 18 अप्रेल को यह घोषणा की।
17 तारीख को तोक्यो बिजली पावर कंपनी ने अमरीकी रोबोट से फुकुशिमा दायची परमाणु संयंत्र के नंबर एक व तीन रिएक्टर के परमाणु ईंधन के विकिरण की मात्रा, तापमान व ऑक्सीजन एकाग्रता की स्थिति की जांच की। आंकड़ों के अनुसार नंबर एक व नंबर तीन रिएक्टर की विकिरण मात्रा सामान्य मानदंड को पार कर गई है।
आणविक ऊर्जा सुरक्षा के गारंटी ब्यूरो ने कहा कि जांच परिणाम के अनुसार अब तक तकनीकी कर्मचारियों के लिए नंबर एक व नंबर तीन रिएक्टर में लम्बे समय तक काम करना बहुत खतरनाक है।















