पूर्वी अफगानिस्तान के लघमान प्रांत स्थित सरकारी सेना के एक शिविर में स्थानीय समयानुसार 16 तारीख की सुबह एक विस्फोट हुआ ,जिसमें कम से कम चार लोग मारे गये और 8 घायल हुए ।
सरकारी सेना ने इस हमले की पुष्टि की ।एक स्थानीय अस्पताल के डाक्टर का कहना है कि घायलों में कुछ सरकारी सैनिक भी शामिल हैं और उन का इलाज हो रहा है ।
यह आत्मघाटी हमला बताया गया है ।















