चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने 13 अप्रैल को हाई नान प्रांत के सान्या में रूसी राष्ट्राध्यक्ष डिमित्री मेदवेदव से वार्ता की।दोनों नेताओं के अनुसार इस साल चीन और रूस के संबंध आगे बढ़ेंगे।
हू चिन थाओ के मुताबिक पिछले साल श्री मेदवेदेव के साथ हुई छह वार्ताओं का चीन-रूस के रणनीतिक साझेदारी संबंध के विकास तथा विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के व्यावहारिक सहयोग के विस्तार पर उल्लेखनीय प्रभाव पड़ा है।नये वर्ष में चीन रूस के साथ दोनों पक्षों के संबंधों का लगातार,स्थायी व गहरे तौर पर विकास करने को तैयार है।
मेदवेदेव ने कहा कि यह इस साल राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ के साथ उनकी पहली मुलाकात है।सान्या में आयोजित ब्रिक्स देशों के नेताओं की तीसरी वार्ता तथा पो आओ मंच में भाग लेने के लिये उन्हें बड़ी खुशी हुई है।रूस और चीन एक दूसरे के रणनीतिक साझेदार देश हैं। राजनयिक, आर्थिक और अंतर्राष्ट्रीय मामलों आदि क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच बड़े घनिष्ठ संबंध हैं।मेदवेदेव ने दोनों पक्षों के संबध आगे बढ़ने की उम्मीद भी जतायी।
(लिली)















