दक्षिण अफ़्रीकी अंतरराष्ट्रीय संबंध व सहयोग मंत्री मेईटे न्कोओना माशाबाने ने हाल में संवाददाताओं के साथ साक्षात्कार में कहा कि ब्रिक्स देश अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक अनिर्वार्य महत्वपूर्ण शक्ति बन चुके हैं।
उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देशों की सहयोग व्यवस्था में दक्षिण अफ़्रीका की भागीदारी दक्षिण अफ़्रीका एवं पूरे अफ़्रीका के लिए सहयोग का मौका लाया है। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ़्रीका चीन, रूस, भारत व ब्राजील के साथ द्विपक्षीय सहयोग ढांचे तथा ब्रिक्स देशों की सहयोग व्यवस्था के ढांचे में मतभेदों व गतिरोधों का अच्छी तरह निपटारा करने और समान चुनौतियों का सामना करने को तैयार है।
गौरतलब है कि चीन हाईनान के सानया में ब्रिक्स देशों के नेताओं की तीसरी भेंटवार्ता का आयोजित कर रहा है। वर्तमान सम्मेलन को लेकर न्कोओना माशाबाने को काफी उम्मीद है।















