दुनिया की प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं के रुप में ब्रिक्स देशों में आगामी पांच वर्षों में मजबूत आर्थिक वृद्धि जारी रहेगी। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 11 अप्रैल को यह जानकारी दी।
आईएमएफ द्वारा जारी "विश्व आर्थिक आउटलुक "के मुताबिक ,उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिये जल्द आर्थिक वृद्धि जारी रहेगी और आगामी दो सालों में आर्थिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत तक पहुंचेगी ,जबकि विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में सिर्फ 2.4 व 2.6 प्रतिशत की वृद्धि दर है। विश्व की मुख्य उभरती अर्थव्यवस्था के रुप में चीन ,भारत , ब्राजील, रुस व दक्षिण अफ्रीका पांच ब्रिक्स देशों के आर्थिक विकास में मजबूत वृद्धि जारी रखेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि वैश्विक आर्थिक सुधार हुआ है , लेकिन वसूली का कदम अब भी संतुलित नहीं है। उभरती अर्थव्यवस्था के आर्थिक विकास व कम बेरोजगारी दर के विपरीत कुछ मुख्य अर्थव्यवस्थाएं धीमी विकास व बेरोजगारी संकट में फंसी हैं।
अंजली















