चीन के हैनान प्रांत की सरकार ने 9 अप्रैल को घोषणा की कि ब्रिक देशों का उद्योग व वाणिज्य मंच अप्रैल की 13 तारीख से 14 तारीख तक हैनान के शहर सानया में आयोजित होगा, जिसका विषय उभरते बाजार देशों के सहयोग और विश्व आर्थिक विकास है।
इस मौके पर ब्रिक्स देशों के प्रमुख, सरकारी विभाग, उद्योग व वाणिज्य क्षेत्रों के मेहमान आदि करीब 400 लोग इस बैठक में उपस्थित होंगे। ब्रिक्स देशों के प्रमुख व मंत्री इस बैठक में भाषण भी देंगे। बैठक के दौरान सभी ब्रिक्स देश एक साथ ब्रिक्स देशों के उद्योग व वाणिज्य मंच की राष्ट्रीय संपर्क व्यवस्था को स्थापित करने के मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर करेंगे, जिससे ब्रिक्स देशों के उद्योग व वाणिज्य क्षेत्रों के बीच आदान-प्रदानन व सहयोग करने के लिए एक कारगर मंच बन सके। बैठक में संयुक्त बयान भी जारी की जाएगी, जिसमें पूरी दुनिया को ब्रिक्स देशों के उद्योग व वाणिज्य क्षेत्रों की समान सहमति व मांग प्रस्तुत की जाएगी।
ब्रिक्स देशों के प्रमुखों की तीसरी औपचारिक मुलाकात बोआओ एशिया मंच के 2011 वार्षिक बैठक के दौरान आयोजित होगी।
(नीलम)















