जापानी मीडिया के 8 अप्रैल की रिपोर्ट में कहा गया है कि जापान के पूर्वोत्तर हिस्से में 7 अप्रैल की रात आए 7.4 तीव्रता वाले भूकंप से 3 लोगों की मौत हो गई और 132 घायल हो गए।
जापानी पुलिस एजेंसी के मुताबिक 8 तारीख के 10 बजे तक मियागी केन, इवाटे केन और फुकुशिमा केन आदि पूर्वोत्तर इलाकों के 6 केनों में 132 लोग घायल हो गए, जिसमें 17 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जापान के पूर्वोत्तर हिस्से में 7 अप्रैल की रात 7.4 तीव्रता वाला भूकंप आया। जापानी मौसम एजेंसी ने पूर्वोत्तर के प्रशांत महासागर के तट में सुनामी आने की चेतावनी दी। इसके बाद उसने 8 तारीख के तड़के चेतावनी वापस ले ली है। मौसम एजेंसी का मानना है कि यह 11 मार्च को हुए भूकंप का नया झटका है।
(नीलम)















