जापानी पुलिस ब्यूरो ने कहा कि स्थानीय समयानुसार 4 अप्रैल को 20 बजे तक 11 मार्च को हुए जबरदस्त भूकंप और सुनामी से जापान में कुल 12259 लोगों की मौत हो गयी और अन्य 15315 लापता हैं ।
वर्तमान में विभिन्न शरणस्थलों में लगभग 1 लाख 66 हजार शरणार्थी हैं।
11 मार्च को उत्तर-पूर्वी जापान के समुद्री क्षेत्र में 9.0 तीव्रता वाला भूकंप आया और इस के बाद सुनामी की लहरें भी उठीं, जिससे जान-माल को भारी नुकसान पहुंचा। (मीनू)















