फ़ुकुशिमा दायचि परमाणु रिएक्टर 2 में विकिरण जल का स्रोत मिल गया है।जापान की टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी(टेपको) ने 2 अप्रैल को यह घोषणा की।
टेपको के बयान के अनुसार उस दिन सुबह रियक्टर 2 में जल पाने वाले गेट के आसपास स्थित कुएं में जमा पानी मिल गया,जिसका विकिरण स्तर सामान्य स्तर से काफ़ी ऊंचा है।कुएं के एक तरफ़ की कंकरीट की दीवार पर 20 सी.एम. की दरार भी मिल गयी है,जिससे कुएं का पानी समुद्र में बह गया है।
टेपको दरार को बंद करने के लिये कंकरीट लगाने की तैयारी कर रहा है।साथ ही वह प्रदूषित पानी के कुएं में आने के रास्ते की खोज भी आगे करेगा।
इसके साथ 15 लोगों से गठित अमेरिकी विकिरण विरोधी सेना का अग्रणीय दल उस दिन दोपहर बाद जापान स्थित अमेरिकी सेना के योकोटा अड्डे पहुंच गया।
जापान में फ़ुकुशिमा दायचि परमाणु संयंत्र की दुर्घटना से निबटने के लिये अमेरिकी सेना 155 सदस्यों से गठित विकिरण विरोध सेना भेजेगी।इस सेना के कार्यों में रेडियोधर्मी द्रव्य की जांच.आपात राहत तथा जिन लोगों पर रेडियेधर्मी द्रव्य लगा है,उन का इलाज करना आदि शामिल है।लेकिन अभी तक कोई ठोस काम निश्चित नहीं हुआ है।
(लिली)















