जापान के फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के पास रेडियोधर्मी पदार्थों की मात्रा अत्याधिक होने से आसपास के लोगों को सुरक्षा के लिए स्थानांतरित दायरा और विस्तार करना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी यानि आइएईए ने यह सुझाव पेश किया है।
आइएइए के सुरक्षा मामलात विशेषज्ञ डेनिस फ्लोरी ने 30 मार्च को वियना में कहा कि संस्था के निरीक्षण कर्मियों ने पाया कि फ़ुकुशिमा परमाणु संयंत्र के उत्तर पश्चिम में लीताते नामक गांव में रेडियोधर्मी पदार्थों की मात्रा सामान्य स्तर से अधिक है, जो आइएइए के मापदंड से कहीं दूर है।
आइएइए ने जापान से इस सात हज़ार निवासियों वाले गांव की स्थिति की निगरानी करने का आग्रह भी किया।
(हैया)















