जापानी पुलिस ब्यूरो ने कहा कि स्थानीय समय के अनुसार, 29 तारीख की रात के 9 बजे तक, जापान में हुए भूकंप व सूनामी से 11 हजार 168 लोगों की मृत्यु होने के साथ-साथ 16 हजार 407 लोग लापता हैं।
वर्तमान में शरण-गृह में शरणार्थियों की संख्या 1 लाख 75 हजार है।
11 तारीख को पूर्वोतर जापान में रिक्टर स्केल पर 9.0 डिग्री भीषण हुए भूकंप व सूनामी से लोगों की गंभीर हताहत व आर्थिक नुकसान की स्थिति बन गयी है।
अंजली















