जापानी प्रधान मंत्री नाओटो कान ने 29 मार्च को कहा कि जापान इतिहास में सबसे बड़े संकट का सामना कर रहा है, सरकार इस का मुकाबला करने की पूरी कोशिश करेगी।
श्री नाओटो कान ने सीनेट की बजट समिति की सभा में उक्त बात कही। उन्होंने फुकुशिमा दायची परमाणु संयंत्र की दुर्घटना संबंधी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अभी भी इस परमाणु संयंत्र की वर्तमान स्थिति का अनुमान मुश्किल है।सरकार इससे निबटने के लिए अत्यावश्यकता व समझदारी का कदम उठाएगी।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वर्तमान संकट न केवल द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जापान के सामने मौजूद सबसे बड़ा संकट है बल्कि जापान के इतिहास में सबसे बड़ा संकट भी है।















