29 मार्च को चीनी रेड क्रॉस ने जापान के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों को तीसरी बार 2 करोड़ य्वान की आपात मदद देने का फैसला किया, ताकि वहां के बचाव कार्य और पुनर्निर्माण का समर्थन किया जा सके।
11 मार्च को जापान में 9.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया था,फिर भयानक सुनामी आई, जिस से बहुत लोग हताहत हुए हैं। भूकंप आने के बाद चीनी रेड क्रॉस ने 12 तारीख को जापानी रेड क्रॉस को 10 लाख य्वान की मदद दी थी और 15 तारीख को 50 लाख की मदद दी थी।(देव)















