जापानी टोक्यो इलेक्ट्रिक कंपनी ने 28 तारीख को घोषणा की कि फुकुशिमा प्रथम नाभिकीय बिजली स्टेशन के कुछ रिएक्टरों के बाहर के कुओं के जल में बड़ी मात्रा में रेडियोधर्मी पदार्थ पाये गये हैं ।लेकिन इन कुओं का पानी समुद्र में लीक नहीं हुआ । कुओं में जमा पानी के निपटारे के लिए अब तक कोई ठोस योजना नहीं है ।
इस के अलावा अंतरराष्ट्रीय परमाणु संस्था के महानिदेशक युकिओ अमानो ने कहा कि बिजली सप्लाई की बहाली में प्रगति हुई है ,लेकिन जापानी नाभिकीय स्टेशन की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है ।इस संकट को दूर करने के लिए समय लगेगा ।
जापानी प्रधान मंत्री नाओटो कान ने 29 मार्च को सीनेट की मीटिंग में प्रश्नोत्तर में माना कि नाभिकीय बिजली स्टेशन की स्थिति का अनुमान मुश्किल है ।सरकार इस स्थिति से निबटने की पूरी कोशिश करेगी ।















