जापान पुलिस ब्यूरो ने कहा कि भूकंप से बुरी तरह से प्रभावित मीयाकी केन में 6 हजार 692 लोग मारे गये तथा इवाथे केन में 3 हजार 264 लोग मारे गए हैं। वर्तमान में शरण-गृह में शरणार्थियों की संख्या 1 लाख 80हजार है।
11 तारीख को पूर्वोतर जापान में हुए 9.0 डिग्री भीषण भूकंप व सूनामी से लोगों की गंभीर हताहत व आर्थिक नुकसान की स्थिति बन गयी है।
अंजली















