यूकीया आमानो ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस बैठक का आयोजन करने के लिये सर्वश्रेष्ठ स्थान आई ई ए ई के मुख्यालय का स्थल यानि वियना है। लगभग लेट जून में इस बैठक को आयोजित किया जाएगा। लेकिन विशिष्ट व्यवस्था करने के लिये सदस्य देशों के साथ विचार-विमर्श करने की ज़रूरत है।
उन्होंने आगे कहा कि हालांकि जापान बिजली की आपातकालीन मरम्मत आदि क्षेत्रों में प्रगति प्राप्त कर चुका है, लेकिन जापान के फ़ुकुशिमा परमाणु संयंत्र की स्थिति अभी भी बहुत गंभीर है। इस संकट से उबरने के लिये और अधिक समय की ज़रूरत है। वर्तमान में आई ई ए ई का मुख्य काम यह है कि इस दुर्घटना से निपटने के लिये वे जापान की मदद करते रहें। साथ ही सदस्य देशों को भविष्य पर ध्यान देना और एक दूसरे के साथ इस दुर्घटना का विश्लेषण करना चाहिये। इसके अलावा उन्हें इस उच्च स्तरीय बैठक में परमाणु सुरक्षा उपायों को मज़बूत करना आदि मामलों पर विचार-विमर्श करना चाहिये।
हैया















