
जापान के फुकुशिमा दायची परमाणु संयत्र के पहले से चौथे रिएक्टरों के टरबाइन कैबिन के तलखानों में बहुत से पानी जमा हो गए हैं।जापानी परमाणु व औद्योगिक सुरक्षा एजेंसी ने 27 तारीख को कहा कि पहले,दूसरे और तीसरे रिएक्टरों में जमा हुए पानी में स्वीकृत मात्रा से कहीं अधिक रेडियोधर्मी तत्व पाए गए हैं,जिनमें से दूसरे रिएक्टर के पानी में जो इस तरह के अवशेष पाए गए हैं,उन की तीव्रता मानक से 1 करोड़ गुने से भी अधिक बताई गई।संबद्ध निगरानी और जांच से यह भी सामने आया है कि परमाणु संयंत्र के नजदीक समुद्री क्षेत्र के पानी में विकिरण का स्तर बढता जा रहा है।
रिएक्टरों के तलखानों में जमा पानी मरम्मत के कार्य में बाधा बन गया है।पहले रिएक्टर को लेकर जापानी परमाणु व औद्योगिक सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता हिदेहिको निशियामा ने उम्मीद जताई कि पंप से पानी को बाहर निकालकर तैयार हुए पात्रों में लाया जाएगा।अभी पानी निकालने का काम शुरू हुआ है।दूसरे रिएक्टर के साथ ऐसा भी किया जाएगा।तीसरे औऱ चौथे रिएक्टरों के तलखानों में जमा पानी से कैसे निबटाया जाए?इसपर विचार किया जा रहा है।
इसके साथ टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी ने भी 27 तारीख को चौथ रिएक्टर के कंट्रोल केंद्र की रोशनी-व्यवस्था की क्षमता को बहलने में तेजी लाने और रिएक्टरों को ठंडा करने के लिए पहले से चौथे रिएक्टरों पर पानी डाला।















