जापान में हुए जबरदस्त भूकंप से वैश्विक विनिर्माण, ऊर्जा नीति, बांड बाज़ार पर बड़ा असर पड़ा है। चीनी राज्य परिषद के विकास रिसर्च सेंटर के वित्त संस्थान के उप निदेशक बा शूसोंग ने यह कहा।
बा शूसोंग ने उसी दिन चीन के छंगतु में आयोजित एक सेमिनार में भाग लेते समय कहा कि परमाणु सुविधाओं की तबाही से जापान में 10 प्रतिशत से 15 प्रतिशत तक बिजली की कमी जारी रहेगी। इससे जापान में प्रसंस्करण व विनिर्माण पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा बिजली की कमी से उत्पादन व सप्लाई पर भी असर होगा।उच्च स्तरीय उत्पादों की आपूर्ति की कमी ने चीन व दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के उत्पादन को भी धक्का पहुंचाया है।
इसके अलावा बा शू सोंग ने कहा कि जापान में हुए भूकंप से पैदा परमाणु ऊर्जा संयंत्र की घटना से विश्व भर में विभिन्न ऊर्जा संसाधनों की लागत व लाभांश पर दृष्टिकोण बदलेगा, खासकर परमाणु ऊर्जा की इस्तेमाल अवधि में लागत व लाभांश का मूल्यांकन किया जाएगा। दूसरी ओर जापान की वित्तीय स्थिति भूकंप से प्रभावित रहेगी, वहीं बांड बाजार पर भी बड़ा प्रभाव पड़ेगा।
(नीलम)















