वित्तीय बाजार को स्थिर करने के उद्देश्य से जापानी केंद्रीय बैंक—बैंक आँफ़ जापान ने 22 मार्च को ऐलान किया कि जल्द ही वित्तीय बाजार में 20 खरब येन का निवेश किया जाएगा।अब तक यह बैंक वित्तीय बाजार में कुलमिलाकर 400 खरब येन डाल चुका है।
जापान में जबरदस्त भूकंप की वजह से वित्तीय बाजार डांवांडोर हो गया है।टोक्यो के शयर-बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई और येन की विनिमय-दर बहुत ऊंची हो गई।बैंक आँफ़ जापान ने बाजार में तनाव को कम करने और पूंजी की तरलता को बढाने के लिए 14 तारीख को वित्तीय तंत्र में पूंजी डालने का सिलसिला शुरू किया था।















