Web  hindi.cri.cn
परमाणु विकिरण में कमी होती जा रही है
2011-03-21 12:00:05

जापान के उत्तरी व पूर्वी भाग में परमाणु विकिरण घटता जा रहा है,लेकिन 20 तारीख को हुई एक जांच के अनुसार कई क्षेत्रों में बारिश के पानी,जमीन पर पड़ी धूल और हवा में उड़ती धूल में रेडियोधर्मी तत्व पाए गए है।उन क्षेत्रों की संख्या भी बढ गई है,जहां जल और खाद्य पदार्थों में रेडियोधर्मी अवशेष मिले हैं।

जापान के शिक्षा,संस्कृति,खेलकूद,विज्ञान व तकनाँलाजी मंत्रालय द्वारा निगरानी व जांच के आधार रविवार को जारी आकंड़े बताते हैं कि फुकुशिमा केन से सटी 3 काऊंटियों में विकिरणों की मात्रा परमाणु रिसाव के बाद अपनी रिकार्ड-स्तर से 20 प्रतिशत कम हो गई है।जापानी आत्मरक्षा दल ने भी 20 तारीख के दोपहर को जानकारी दी कि फुकुशिमा दायची संयत्र की मुख्य इमारत के आसपास परमाणु विकिरण पहले से कुछ घट गया है।

लेकिन 19 तारीख की सुबह संबंधित क्षेत्रों में बारिश के पानी,जमीन पर पड़ी धूल और हवा में उड़ती धूल की जांच से जाहिर है कि गुन्मा,छिय्वीश्यैन और छिबा केन आदि 9 क्षेत्रों में रेडियोआयोडीन और सेसियम मौजूद है।राहत की बात है कि पर्यावरण और नल-पानी में मिले रेडियोधर्मी तत्व लोगों की स्वास्थ्य को हानि पहुंचने से दूर है।

खाद्य पदार्थों की जांच के चलते 20 तारीख को और अधिक क्षेत्रों में दूध व सब्जियों में रेडियोधर्मी तत्वों को मानक से अधिक पाया गया।फुकुशिया केन में दूध की बिक्री व दूध के सेवन पर रोग लगाई गई है।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040