
चीन का अंतर्राष्ट्रीय बचाव-दल जापान में आए भूकंप व सुनामी के कहर से ग्रस्त इकालों में अपना बचाव-कार्य पूरा कर 21 तारीख के तड़के पेइचिंग वापस लौटा है।यह दल जापान में भूकंप व सुनामी आने के बाद सब से पहले जापान पहुंचा था और वहां से आखिरी तौर पर स्वदेश लौटा है।जापान में उस की कार्यवाहियों की व्यापक सराहना की गई है।
चीन के इस 15 सदस्यीय बचाव-दल ने गत 13 तारीख को जापान पहुंचने के तुरंत बाद जापान के अनुरोध पर करीब 4000 वर्गकिलोमीटर की परिधि में बचाव-कार्य शुरू किया।इस सिलसिले में दल ने 400 से अधिक प्रमुख रिहाइशी मकानों और कारखानों के मलबों पर सघन रूप से तलाश-अभियान चलाया और अंत में मलबे से एक मृतक का शव निकाला।
बचाव-कार्च करने के दौरान इस दल के सदस्यों ने भारी बारिश,तेज हवा और कड़ाके की बर्फीली ठंड की परवाह न कर फुकुशिमा दायची संयंत्र में परमाणु रिसाव की स्थिति में भी पूरी शक्ति व लगन से कोशिशें की हैं।















