जापानी पुलिस विभाग ने 19 तारीख को पुष्ट किया कि शनिवार की सुबह 9 बजे तक जापान में जबरदस्त भूकंप व सूनामी के शिकार हुए मृतकों की संख्या 7197 तक पहुंची और अन्य दस हजार से अधिक लापता हैं।अभी लगभग 3 लाख लोग उन राहत शिविरों में शरण ले रहे हैं ,जहां जीवन से जुडी सुविधाओं की कमी है।सरकार उन्हें कहीं दूसरे क्षेत्रों में स्थानांतरित करने की सोच रही है ।
इसके साथ फुकुशिमा दायची परमाणु संयंत्र परमाणु रिसाव की घटना होने के बाद अब अपेक्षित स्थिर हो गया है।टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के कर्मचारी पानी बरसाने व बिजली बहाल करने के जरिए रिएक्टरों के ताप को ठंडा कर रहे हैं।संयंत्र नं0.5 व नं0.6 रिएक्टरों के आपातकाल में काम आने वाले डीजल बिजली जनरेटरों ने 19 तारीख की सुबह फिर से काम शुरू किया है।नं0.5 रिएक्टर में कूलिंग-व्यवस्था की बहाली हुई है।संयंत्र के नं0.1 , नं0.2 , नं0.3 व नं0.4 रिएक्टरों में बिजली-आपूर्ति की जल्द ही पुनःशुरूआत होकर कूलिंग-व्यवस्था के फिर से प्रभावी होने की आशा भी है।
जापान के विभिन्न स्थानों से प्राप्त आंकडों के अनुसार जापान ने परमाणु रिसाव के स्तर को बढाकर पांच कर दिया है ,लेकिन परमाणु संयंत्र के आसपास के क्षेत्रों में विकिरण की मात्रा घट रही है ।इबारागी ,टोचिगि ,गुनमा व सैटम चार जिलों को छोड बाकी क्षेत्रों में विकिरण का स्तर गिरकर सामान्य हो गया है।
अन्य एक रिपोर्ट के अनुसार शनिवार के शाम तक जापान में भूकंप व सुनामी में मारे गए लोगों की संख्या 7300 से अधिक हो गई है।















