
चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिन थाओ ने 18 तारीख के दोपहर के बाद चीन स्थित जापानी दूतावास जाकर 11 मार्च को जापान में आए जबरदस्त भूकंप में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और जापानी राजदूत युचिरो निवा से मुलाकात की ।
हु चिन थाओ ने कहा कि चीन व जापान मैत्रीपूर्ण पडोसी हैं ।चीनी जनता भूकंप से ग्रस्त जापानी जनता का दुख अपने दुख जैसा महसूस कर सकती है।चीन जापान को जरूरतमंद मदद देते रहेगा और आशा भी करता है कि जापानी जनता यथाशीघ्र कठिनाइयों को दूर कर अपने घरों का पुनर्निमाण शुरू करेगी ।भूकंप आने के बाद जापानी पक्ष ने जापान में रह रहे चीनी नागरिकों को बचाने की भगीरथ कोशिश की।चीन इस के लिए जापान का आभारी है ।
युचिरो निवा ने भूकंप के बाद जापान को राहत-सामग्री प्रदान करने व जल्दी से अंतरराष्ट्रीय राहत टीम भेजने के लिए चीन सरकार को और संवेदना प्रकट करने के लिए चीनी जनता को धन्यवाद दिया ।उन्होंने कहा कि जापान सरकार जापान में रह रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी और उन्हें समर्थन व सुविधा देने की पूरी कोशिश करेगी ।जापान चीन के साथ घनिष्ठ संपर्क बनाए रखने को तत्पर है।
शुक्रवार को जापानी विदेश मंत्री टेकेकि माटसुमोटो ने भी मीडिया के साथ हुई बातचीत में चीन के राजनेताओं व चीनी जनता का संकट की घंड़ी पर जापान की मदद को लेकर धन्यवाद किया और दोनों देशों के रणनीतिक व पारस्परिक लाभ वाले संबंधों को और अधिक समृद्ध बनाने की इच्छा व्यक्त की ।















