
जापानी प्रधान मंत्री नाओटो कान ने 18 तारीख को कहा कि दुर्घटना की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जापान फ़ुकुशिमा दायची न्यूक्लियर बिजली-घर की दुर्घटना की जानकारी जारी करेगा।
नाओटो कान ने उसी दिन तीसरे पहर यात्रा पर आए अंतर्राष्ट्रीय आणविक ऊर्जा एजेंसी के महासचिव युकिओ आमानो से भेंट करते हुए कहा कि वे आशा करते हैं कि जापान फ़ुकुशिमा दायची न्यूक्लियर बिजली-घर की दुर्घटना की जानकारी जारी करेगा और कुछ नहीं छिपाएगा।
युकिओ आमानो ने भेंट-वार्ता के बाद मीडिया से कहा कि यह एक अत्यंत गंभीर दुर्घटना है।अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को एक साथ इस दुर्घटना का समाधान करना चाहिए। उन का कहना है कि फ़ुकुशिमा दायची न्यूक्लियर बिजली-घर के विकिरण के निरीक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय आणविक ऊर्जा एजेंसी एक या दो दिनों के बाद एक जांच दल भेजेगी।
जापान सरकार ने कई दिन पहले अंतर्राष्ट्रीय आणविक ऊर्जा एजेंसी से तकनीकी कर्मचारियों को भेजने का आवेदन किया था।(होवेइ)















