17 तारीख को जापान में हुए भूकंप का सातवां दिन है, स्थानीय समयानुसार इसी दिन 18 बजे तक मृतकों की संख्या 5457 हो गई और 9508 लोग अभी भी लापता हैं। विभिन्न देश जापान में अपने नागरिकों के हटाने और विपदा ग्रस्त क्षेत्रों को सहायदा देने में सक्रिय हैं।
अंतरारष्ट्रीय परमाणू ऊर्जा संस्था के महानिदेशक युकिया अमानो ने 16 तारीख को विएना में कहा कि वे शीघ्र ही जापान की यात्रा करेंगे और जापानी अधिकारियों के साथ नाभिकीय बिजली घर की क्षति स्थिति का समान आकलन करेंगे।
परिवहन व खोज कार्य करने के साथ अमरीकी सेना ने 16 तारीख को फुकुशिमा बिजली घर के नाभिकीय रिसाव को कम करने के लिए जापान को कई उच्च दबाव पानी पंप दिए।
जापान सरकार के अनुरोध पर चीन सरकार ने तीन करोड़ चीनी य्वान मूल्य वाली राहत सामग्री व राहत कार्य दल भेजे। इस आधार पर हाल में चीन ने जापान को दस हज़ार टन पेट्रोल और दस हज़ार टन डीजल दिया।
इनके अलावा सिंगापुर, थाईलैंड, लातविया, एस्टोनिया, लिथुआनिया और किर्गिस्तान आदि देशों ने विभिन्न तरीकों से जापान को सहायता दी है।
(श्याओ थांग)















