जापानी पुलिस विभाग ने 17 तारीख को बताया कि उसी दिन 16 बजे तक जापान में 11 तारीख को आए जबरदस्त भूकंप व सुनामी से 5429 लोगों की मौत हुई है और 9594 लोग लापता हैं। गंभीर विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों मियाकि खेन, फुकुशीमा खेन व इवाटा खेन के 8 कस्बों में शरण लेने वाले लोगों की संख्या 3 लाख 80 हजार तक पहुंच गई है और 1 लाख से अधिक मकान ढह गए हैं।















