चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता च्यांग यू ने 17 तारीख को कहा कि चीन हार्दिक आशा करता है कि जापान सरकार और जापानी जनता कठिनाइयों को दूरकर घरों का पुनःनिर्माण कर सकेगी।
च्यांग यू ने एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तीन करोड़ चीनी य्वान की सहायता सामग्री देने के बाद चीन सरकार ने जापान सरकार के अनुरोध पर फिर से जापान को 20 हज़ार टन पेट्रोल निःशुल्क देने का निणय किया है।च्यांग यू ने कहा कि जापान के पड़ोसी के नाते चीन को ऐसा करना चाहिए।
फ़ुकुशिमा में हुई परमाणु रिसाव घटना के बारे में च्यांग यू का कहना है कि चीन आशा करता है कि जापान ठीक समय पर घटना की स्थिति की जानकारी दे सकेगा और दूसरे सरकार व जनता को परमाणु रिसाव घटना पर ध्यान देने का अधिकार है।(होवेइ)















