Web  hindi.cri.cn
जापान के फुकुशिमा नाभिकीय संकट पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान
2011-03-17 14:20:11

विनाशकारी भूकंप व सूनामी से प्रभावित जापान के फुकुशिमा नम्बर एक नाभिकीय बिजली घर की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है, जिस पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान केंद्रित हुआ है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव श्री बान कीमून ने 16 तारीख को जापानी प्रधानमंत्री नाओटो कान के साथ फ़ोन कर फुकिशिमा नम्बर एक नाभिकीय बिजली घर की स्थिति पर चिंता व्यक्त की और दोहराया कि संयुक्त राष्ट्र जापान को और सहायता देने को तैयार है।

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था के महानिदेशक युकिओ अमानो ने 16 तारीख को कहा कि वे शीघ्र ही जापान की यात्रा करेंगे और जापान के साथ क्षतिग्रस्त नाभिकीय बिजली घर की स्थिति का संयुक्त पर्यवेक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि स्थिति गंभीर होने पर भी काबू में है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 16 तारीख को कहा कि अब अंतरराष्ट्रीय समाज में नाभिकीय विकिरण के प्रसारण सबूत नहीं है, फुकिशिमा नम्बर एक बिजली घर से 30 किलोमीटर दूर रहने वाले नागरिकों को गंभीर स्वास्थ्य खतरे का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन नाभिकीय रिसाव से पैदा क्षति के मद्देनज़र युरोपीय संघ ने अपने सदस्य देशों से जापान से आयातित खाद्य पदार्थों व चाराओं के विकिरण स्तर की जांच करने की सलाह दी है।

वहीं अमरीका जहाँ एक तरफ़ जापान के नाभिकीय संकट पर ध्यान दे रहा है वहीं दूसरी तरफ़ अपने नागरिकों से फुकुशिमा नम्बर एक बिजली घर से 80 किलोमीटर दूरी के दायरे से हटने की अपील की है।

चीन ने जापान की मानवीय सहायता के लिए तीन कोरड़ य्वान मूल्य वाली राहत सामग्री दी और राहत कार्य दल भेजा। 16 तारीख को चीन ने जापान को दस हज़ार टन पेट्रोल दस हज़ार डीजल की आपात सहायता दी। साथ ही गंभीर स्थिति वाले क्षेत्र में चीनी नागरिकों को सुव्यवस्थित रूप से हटा रहा है।

इनके अलावा रोमानिया, श्रीलंका, तुर्की, नार्वे, फिनलैंड और जोर्जिया आदी देश जापान से अपने नागरिकों को हटा रहे हैं।

(श्याओ थांग)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040