नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में पढ़ रहे चीनी छात्रों ने 16 तारीख को भूकंप व सूनामी ग्रस्त चीन के युन्नान व जापान के पूर्वोत्तर क्षेत्र को दान देने की गतिविधि आयोजित की।
चीनी छात्रों को जब चीन के युन नान और जापान के भूकंप व सुनामी के बारे में पता चला, तो उन्होंने विपदा से ग्रस्त लोगों की सहायता के लिए चंदा इकट्ठा करने की गतिविधि चलायी। उन्होनें आह्वान पत्र जारी कर कहा कि प्रकृत्ति क्रूर होती है लेकिन लोगों के बीच प्यार होता है। चीनी छात्रों ने आशा जतायी कि विश्वविद्यालय के सभी छात्र गतिविधि में हिस्सा लेकर विपदा ग्रस्त लोगों की सहायता देंगे।
कंप्यूटर विभाग में पढ़ रहे चीनी छात्र लियु यानफिन जो इस गतिविधि के आयोजनकर्ता हैं, ने हमारे संवाददाता को बताया कि चाहे जापान में आया भूकंप व सूनामी हो या युन्नान प्रांत में आया भूकंप, ये सब मानव जाति के सामने मौजूद समान चुनौतियां हैं। चीनी छात्र अपनी शक्ति के मुताबिक विपत्ती से पीड़ित लोगों की हरसंभव सहायता देने को तैयार हैं। कामना है कि विपदा से पीड़ित लोग जल्द ही स्थिर जीवन बहाल कर सकेंगे।
ल्यु यानफिन के अनुसार इस गतिविधि के शुरू होने के बाद विश्वविद्यालय में पढ़ रहे देशी विदेशी विद्यार्थियों में सक्रिय प्रतिक्रियाएं पैदा हुईं और वे चंदा देने के तरिके के बारे में पूछ रहे हैं।
पता चला है कि चंदे के रूप में प्राप्त राशि व सामग्री नई दिल्ली स्थित संबंधित संस्थाओं द्वारा विपदा से ग्रस्त लोगों को पहुंचायी जाएंगी।
(अंजली)















