
16 तारीख को चीनी बौद्धधर्म संघ ने पेइचिंग में जापानी भूकंप पीड़ितों की अमन चैन के लिए एक प्रार्थना सभा आयोजित की और उन्हें दस लाख चीनी य्वान का चंदा दिया।
सुबह चीनीधर्म संघ के अध्यक्ष छ्वान यीन और सौ से अधिक बौद्ध-भिक्षुओं ने जापान में आए भूकंप के मृतकों के लिए प्रार्थना की। छ्वान यीन ने कहा कि चीनी बौद्ध-भिक्षु जापान में आए भूकंप पर अत्यंत ध्यान देते हैं और आशा करते हैं कि वे अपने प्रयासों के जरिए भूकंप पीड़ित क्षेत्रों को सहायता देंगे।(होवेइ)















