जापानी सम्राट आकिहिटो ने 16 तारीख को ज़बरदस्त भूकंप पीड़ितों तथा मृतकों के प्रति संवेदना और शोक प्रकट की और साथ ही वर्तमान स्थिति पर चिंता जतायी।उन्होंने जापानी जनता से उम्मीद न छोड़ने की अपील भी की।भूकंप के बाद यह सम्राट आकिहिटो का पहला टीवी बयान है।
आकिहिटो के अनुसार जापान के परमाणु रिएक्टरों में कोई भी समस्या अनुमानित नहीं की जा सकती है।आशा है कि संबंधित विशेषज्ञों की मदद से स्थिति आगे नहीं बिगड़ेगी।
आकिहिटो ने जापान को सहयाता देने वाले देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रति आभार प्रटक किया।
(लिली)















