सीरियाई राष्ट्रपति बाशार अल-अस्साद ने 15 तारिख को दामास्कुस में चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी बाहरी सैन्य हस्तक्षेप से मध्य-पूर्व देशों का मामला और जटिल होगा, जिससे ज्यादा गंभीर कुपरिणाम पैदा होगा।
सीरियाई राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि बाशार ने यात्रा पर आए स्पेनिश विदेश मंत्री त्रीनीदाद जीमेनेज़ के साथ मध्य-पूर्व स्थिति पर चर्चा की, वार्ता के दौरान बाशार ने जोर देते हुए कहा कि मध्य-पूर्व क्षेत्र की जनता अपने भाग्य व भविष्य को निश्चित कर सकती है। किसी भी बाहरी सैन्य हस्तक्षेप से इसी क्षेत्र का सवाल और जटिल होने के साथ-साथ ज्यादा गंभीर कुपरिणाम पैदा होगा।
वार्ता के बाद त्रीनीदाद ने मीडिया से कहा कि दोनों पक्षों ने मध्य-पूर्व क्षेत्र की आम स्थिति, विशेषकर मिस्र, ट्यूनीशिया व लीबिया की स्थिति पर विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि लीबिया में "उड़ान वर्जित क्षेत्र" की स्थापना से संबंधित सवाल पर यूरोपीय संघ का एकीकृत रूख नहीं कायम हुआ।
(अंजली)















