
जापानी पुलिस विभाग ने 15 तारीख को बताया कि उस दिन सुबह 8 बजे तक जापान में आए जबरदस्त भूकंप व सुनामी से कम से से 2414 लोगों की मौत हुई है और 3118 लोग लापता हैं ।
सूत्रों के अनुसार, जापान के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में खाद्यान्न ,दवा व ईंधन का अभाव है ।कई अस्पतालों में सिर्फ मामूली रूप से घायल लोगों का आपात इलाज किया जा सकता है ।अधिक बडी चिंता की बात है कि फुकुशिमा परमाणु बिजली घर के कई रिएक्टरों में धमाके हुए और रेडियोधर्मी पदार्थों का रिसाव हुआ ।
जापानी टोक्यो बिजली कंपनी ने पुष्टि की कि फुकुशिमा प्रथम परमाणु बिजली घर के नंबर दो रिएक्टर में 15 तारीख की सुबह धमाके की आवाज सुनायी दी ,नंबर तीन रिएक्टर के ऊपर सफेद गैस नजर आयी और नंबर चार रिएक्टर में विस्फोट होने के बाद आग लग गई ।
अब फुकुशिमा प्रथम परमाणु बिजली घर के नंबर एक ,दो व तीन रिएक्टरों का तापमान घटाने के लिए पानी फैंका जा रहा है ।उधर फुकुशिमा से 220 किलोमीटर दूर टोक्यो में कुछ मात्रा में विकिरण भी पाया गया है ।
जापानी प्रधान मंत्री नाओ टो कान ने उस दिन फुकुशिमा प्रथम परमाणु बिजली घर के पास तीस किलोमीटर के अंदर नागरिक हटाने की मांग की ।















