11 मार्च को जापान में आए भूकंप और इस के बाद हुई सुनामी से आज सुबह 8 बजे तक कुल 2414 लोगों की मौत हो गयी और अन्य 3118 लापता हुए। जापानी पुलिस ब्यूरो ने 15 मार्च को उक्त खबर की पुष्टि की।
सूत्रों के अनुसार भूकंपग्रस्त क्षेत्र में खाद्य-पदार्थ, दवा व ईंधन की कमी है। बहुत से अस्पतालों में केवल हल्के रूप से घायल हुए लोगों का आपात उपचार किया जा सकता है।
उधर, अमेरिकी भौगोलिक सर्वेक्षण ब्यूरो ने 14 मार्च को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस भूकंप की तीव्रता पहले जो 8.9 बताई गई थी, उसे बाद में संशोधित करके 9.0 घोषित किया गया है। और साथ ही उसने वर्तमान भूकंप को वर्ष 1900 से सारी दुनिया में हुआ चौथा बड़ा भूकंप करार किया है।
(मीनू)















