श्रोता दोस्तो , चीनी सर्वोच्च सत्ताधारी संस्था चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का वार्षिक सम्मेलन 14 मार्च को पेइचिंग में समाप्त हुआ । समाप्ति पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में चीनी प्रधान मंत्री वन च्चा पाओ ने कहा कि चीन सरकार आर्थिक वृद्धि तौर तरीकों में बदलाव को कार्य की प्रधानता पर देगी । साथ ही उन्होंने राजनीतिक व्यवस्था सुधार और आर्थिक व्यवस्था सुधार को समन्वित रुप से बढावा देने पर भी बल दिया ।
इस संवाददाता सम्मेलन में देशी विदेशी पत्रकारों ने प्रधान मंत्री वन च्या पाओ से जनजीवन , आर्थिक विकास और सांस्कृतिक निर्माण से जुड़े अनेक क्षेत्रों के बारे में दसेक प्रश्न पूछे , जिन का जोर भावी पांच सालों में चीनी विकास योजना यानी 12वीं पंचवर्षीय योजना , मुद्रास्फीति की रोकथाम आदि आर्थिक जन जीवन पर केंद्रित हुआ है । पिछले अनेक सालों में चीनी अर्थतंत्र में बराबर तेज विकास प्रवृति बनी हुई है , जबकि जी डी पी की वृद्धि रफ्तार भी आर्थिक विकास और सरकारी अधिकारियों की उपलब्धियों का मू्ल्यांकन करने का प्रमुख संकेत भी बन गयी । पर 12वीं पंचवर्षीय योजना में चीन सरकार ने भावी पांच सालों में औसत वार्षिक आर्थिक वृद्धि का अपेक्षित लक्ष्य घटाकर सात प्रतिशत तक करने में पहल किया , जिस में 11वीं पंचवर्षीय योजना से 0.5 प्रतिशत की गिरावट आयी । इस संदर्भ में वन च्चा पाओ ने कहा कि आर्थिक वृद्धि लक्ष्य को कम करने का उद्देश्य चीनी अर्थतंत्र का दीर्घकालिन विकास करना है ।
आर्थिक विकास दर को कम करने में पहल संकल्प और इरादा जाहिर ही नहीं , बल्कि एक महत्वपूर्ण कदम भी है । जिस से सच्चे मायने में चीनी अर्थतंत्र वैज्ञानिक प्रगति पर निर्भर रहकर श्रमिकों की गुणवत्ता बढाने और आर्थिक वृद्धि की क्वालिटी व मुनाफे पर स्थानांतरित किया जायेगा । सात प्रतिशत की विकास दर असल में कम नहीं है , क्योंकि इस लक्ष्य की प्राप्ति करना कोई आसान काम नहीं है ।
वन च्चा पाओ ने कहा कि चीन सरकार इसी मौके का पूरा फायदा उठाकर आर्थिक ढांचे को समायोजित करने और चीनी अर्थव्यवस्था में मौजूद असंतुलन , असमन्वय और अनिरंतरता का समाधान करने को संकल्पबद्ध है , ताकि आर्थिक विकास जनसंख्या , पर्यावरण व सन्साधन से मेल खा सके ।
गत वर्ष चीनी कुल आर्थिक मात्रा बढ़कर विश्व में दूसरे स्थान पर रही , तेज आर्थिक विकास से बाहरी संसार का ध्यान लगातार चीनी राजनीतिक व्यवस्था सुधार पर केंद्रित रहा । प्रधान मंत्री वन च्चा पाओ ने संवाददाता सम्मेलन में इस मामले की चर्चा में स्पष्टतः कहा कि राजनीतिक व्यवस्था सुधार और आर्थिक व्यवस्था सुधार को समन्वित रुप से बढावा देना चाहिये ।
राजनीतिक व्यवस्था सुधार आर्थिक व्यवस्था सुधार की गारंटी है , राजनीतिक व्यवस्था सुधार के बिना आर्थिक व्यवस्था सुधार सफल नहीं होगा , साथ ही प्राप्त परिणाम खोने का खतरा भी है । मेरा विचार है कि वर्तमान सब से बड़ा खतरा भ्रष्टाचार ही है , जबकि भ्रष्टाचार को जड़ से काटने की भूमि व्यवस्था व तंत्र को सुधारने पर आश्रित है , जनता की नाराजगी को दूर करने और जनता की अभिलाषा को पूरा करने के लिये अनुकूल स्थिति तैयार करना जरूरी है , ताकि जनता सरकार की आलोचना और निगरानी कर सके । समानता व न्याय समाजवाद की स्वरुप विशेषता है और सामाजिक स्थिरता का आधार भी है ।
इधर सालों में चीन समेत बहुत से देशों को भिन्न हद तक मुद्रास्फीति का सामना करना पड़ रहा है । वन च्चा पाओ ने कहा कि मुद्रास्फीति की रोकथाम सरकार के चालू वर्ष के समग्र नियंत्रण काम की प्राथमिकता पर दी गयी है।
मुद्रास्फीति एक बाघ जैसी है , यदि उसे बाहर जाने दिया जाय़ेगा , तो फिर उसे बंद करना मुश्किल होगा । हमारे सामने खड़ी मुद्रास्फीति वास्तव में अंतर्राष्ट्रीय है , आयातित मुद्रास्फीति से चीन पर बड़ा प्रभाव पड़ गया है , यह हमारे काबू में लाना भी कठिन है । दूसरी तरफ हमारे देश में श्रम शक्ति की लागत बढने के कारण विभिन्न प्रारम्भिक उत्पादनों के दामों में हुई वृद्धि से ढांचागत मुद्रास्फीति पैदा हो गयी है । हमें इन मामलों के समाधान को महत्व देना चाहिये ।
इधर दिनों में पश्चिम एशिया और उत्तर अफ्रीका में क्रमशः राजनीतिक डावांडोल उत्पन्न हुआ है । पत्रकारों के संबंधित प्रश्नों के उत्तर में वन च्चा पाओ ने कहा हमारी निगाहें पश्चिम एशिया और उत्तर अफ्रीका में हुई राजनीतिक उथल पुथल पर टिकी हुई हैं , लेकिन हमारा मानना है कि चीन को लेकर पश्चिम एशिया और उत्तर अफ्रीका के उन देशों , जहां राजनीतिक उथल पुथल उत्पन्न हुई है , की तुलना करना अनुचित है । हम ने चीन की राष्ट्रीय परिस्थिति के अनुरुप विकास रास्ता चुन लिया है , साथ ही हमारा विचार है कि कोई भी देश अपने देश की राष्ट्रीय परिस्थिति के अनुरुप विकास रास्ते पर चलने का हकदार है , हम विभिन्न देशों की जनता के विकल्प का सम्मान करते हैं ।
11 मार्च को जापान को तगड़े भूकम्प और सूनामी का शिकार बनकर जान माल का भारी नुकसान हुआ है । पड़ोसी देश होने के नाते जापान की मुसीबत पर चीन सरकार व चीनी जनता बेहद चिन्तित है । संवाददाता सम्मेलन में वन च्चा पाओ ने चीन सरकार व जनता की ओर से भूकम्प व सूनामी ग्रस्त जापान सरकार व जनता के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की ।