विश्व में अब तक आए सबसे विनाशकारी भूकंप से बचाव के लिए बांग्लादेश एक राहत राहत दल जापान भेजेगी।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश एक राहत-बचाव दल पहले ही तैयार कर चुकी है। इस राहत दल में एक चिकित्सा दल भी शामिल है।
"राहत-बचाव दल पूरी तरह से जापान जाने के लिए तैयार है"शेख हसीना ने जापानी राजदूत से अपने आवास पर यह बात कही।
प्रधानमंत्री के प्रेस सेक्रेटरी अबुल कलाम आजाद ने मिटिंग के बाद कहा कि प्रधानमंत्री ने भूकंप और सुनामी से पीड़ित लोगों की मदद करने की इच्छा जतायी है। उन्होनें कहा कि अगर जापानी सरकार इच्छुक है तो हम हरसंभव मदद करने के लिए तैयार हैं।
सेक्रेटरी ने यह भी कहा कि जापान बांग्लादेश की सबसे बड़ी विकास सहयोगी देश है।
(विकास)















