
15 लोगों से गठित चीनी अंतरराष्ट्रीय राहत दल ने 14 मार्च की सुबह जापान में भूकंप व सुनामी से भारी प्रभावित क्षेत्र इवाते प्रांत के ओफुनातो में राहत काम शुरू कर दिया। यह भूकंप के बाद आया पहला अंतरराष्ट्रीय राहत दल है।
चीनी अंतरराष्ट्रीय राहत दल के नेता यन क्वांगह्वे ने कहा कि इस बार जापान में आए बचाव कर्मी पहले कई बार चीन व विदेशों में भूकंप राहत काम कर चुके हैं। उनकी खोज व बचाव में व्यापक अनुभव है। वे मुश्किलों को दूर करके भूकंप में जीवित व्यक्तियों की खोज करने की कोशिश करेंगे।
जापानी पुलिस ने उसी दिन घोषणा की कि स्थानीय समय के अनुसार 14 मार्च के 8 बजे तक उत्तरपूर्वी जापान के तटीय इलाकों में 11 तारीख को हुए भारी भूकंप व सुनामी से 1598 लोगों की मौत हो गई और 1720 लोग लापता हैं।
(नीलम)















