जापानी मीडिया—क्योटो न्यूज सर्विस ने 13 तारीख को एक रिपोर्ट दी कि जापान ने गत 11 तारीख को अपने उत्तर-पूर्वी समुद्री क्षेत्र में आए जबरदस्त भूकंप की तीव्रता को 8.8 बदलकर 9 कर लिया है।
जापानी पुलिस के अनुसार इस भयानक भूकंप से उत्पन्न सुनामी में कम से कम 795 लोग मारे जा चुके हैं।
जापान स्थित चीनी दूतावास के कांसिलर ल्यू चिनशी ने रविवार की सुबह जानकारी दी कि चीनी दूतावास के कार्य-दल को अनेक आश्रयगृहों का दौरा करने पर भी चीनी नागरिकों की मौत होने की कोई खबर नहीं मिली।चीनी दूतावास के अनुसार भूकंप से ग्रस्त एक मुख्य क्षेत्र—मियागी केन में लगभग 7000 चीनी नागरिक रहते थे,जिनमें कोई 2000 चीनी छात्र हैं।
अन्य एक रिपोर्ट के अनुसार चीन की अंतर्राष्ट्रीय राहत व बचाव टीम स्थानीय समयानुसार 13 तारीख को 12 बजकर 20 मिनट पर जापान के टोक्यो हानेडा हवाई अड्डे पहुंची है।















