चीनी मौसम ब्यूरो ने 12 मार्च की रात को नवीनतम रिपोर्ट जारी की कि विश्व मौसम संगठन व अंतर्राष्ट्रीय आणुविक ऊर्जा एजेंसी के अधीन पेइचिंग के पर्यावरण संबंधी RSMC केंद्र के अनुसार जापान में हुए परमाणु रिसाव से पैदा हुए रेडियोधर्मी प्रदूषण का आने वाले 3 दिनों में चीन पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।
चीनी मौसम ब्यूरो की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जापान के भूकंप ग्रस्त व परमाणु- रिसाव ग्रस्त क्षेत्रों में आगामी 13 और 14 तारीख को मौसम ऐसा होगा कि आसाम पर बादल छाया रहे और 15 तारीख को हल्की बारिश हो जाए,अधिकतर समय में दक्षिण-पश्चिमी हवा चले।परमाणु रिसाव से पैदा हुए विकिरण का मुख्य रूप से जापान की पूर्वी तट व उस के पूर्व में स्थित प्रशांत महासागरीय क्षेत्र पर असर पड़ेगा।जब कि चीन जापान के पश्चिम में अवस्थित है।
गत 11 तारीख को जापान के पूर्वोत्तर में रिएक्टर स्केल पर 8.8 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया था।दूसरे दिन या 12 तारीख को फुकुशिमा-केन स्थित परमाणु बिजलीघर-न0.1 में से रेडियोधर्मी तत्व रिसकर बाहर निकल गया।















