संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के वर्तमान अध्यक्ष, संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित स्थायी चीनी प्रतिनिधि ली पाओतुंग ने 11 मार्च को न्यूयौर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कहा कि सुरक्षा परिषद जापान में हुए भूकंप से मरने वाले लोगों के प्रति गहरा शोक प्रकट करती है और जापान की जनता व सरकार पर हार्दिक संवेदना प्रकट करती है।
ली पाओतुंग ने कहा कि उन के आह्वान पर सुरक्षा परिषद ने उसी दिन बैठक बुलाने से पहले जापान के भूकंप में मारे गये लोगों को शोक प्रकट करने के लिए मौन खड़ा। साथ ही ली पाओतुंग ने सुरक्षा परिषद की ओर से मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया और जापान सरकार व जापानी जनता, विशेषकर मृतकों के परिजनों पर हार्दिक संवेदना प्रकट की।
उत्तर-पूर्व जापान में 11 मार्च के दोपहर बाद 8.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के बाद सुनामी की लहरें उठी हैं, जिससे भारी नुकसान पहुंचाया गया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान कीमून ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ जापानी जनता को हरसंभव मदद देगा। (मीनू)















