जापान में 11 मार्च को 8.9 तीव्रता वाले भूकंप आने के बाद हवाई स्थित प्रशांत सुनामी पूर्वचेतावनी केंद्र ने रूस, फिलिपिन्स, इंटोनेशिया, औस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, मैक्सिको एवं अमेरिका के हवाई आदि अनेक देशों व क्षेत्रों को सुनामी की पूर्वचेतावनी दी। संबंधित देशों ने संबंधित कदम उठाये हैं।
|