
जापानी मौसम विभाग ने 11 मार्च को पुष्टि की कि जापान में मियागी केन के पूर्व प्रशांत महासागर में उसी दिन बड़ा भूकंप आया है, जिससे पूर्वोत्तर जापान के तटीय क्षेत्रों में सुनामी की लहरें भी उठीं। लेकिन अब तक हताहतों व संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।
मौसम विभाग के मुताबिक, स्थानीय समय के अनुसार 11 मार्च के दोपहर 2 बजकर 46 मिनट पर भूकंप आया। राजधानी टोक्यो में भूकंप का जबरदस्त झटका महसूस हुआ है। टीवी फुटेज में दिखाया गया है कि भूकंप से उठी कई मीटर ऊँची लहरों ने कारों को समुद्र में ले लिया और तटीय इमारतों को तबाह कर डाला।
मौसम विभाग ने होनशु द्वीप के प्रशांत महासागर के तटीय क्षेत्रों से उच्च स्तर के सुनामी की चेतावनी दी और नागरिकों से सुरक्षित इलाकों में जाने और समुद्र व नदियों के पास नहीं जाने की अपील की।
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे(यूएसजीएस) ने इस भूकंप की तीव्रता को 8.8 नापा है। लेकिन चीनी भूकंप नेटवर्क केंद्र(सीईएनसी) के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता 8.6 है। सूत्रों के मुताबिक पेइचिंग व थिएनचीन में कई ऊँची इमारतों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
(नीलम)















