सीपीपीसीसी की राष्ट्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष तू छिनलिन ने 10 मार्च को हांगकांग व मकाओ क्षेत्र के सदस्यों के लिए आयोजित एक सत्कार समारोह में उन द्वारा अदा की गयी महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने आशा जताई की कि वे चतुर्मुखी खुशहाली समाज के निर्माण, हांगकांग व मकाओ की दीर्घकालीन समृद्धि व स्थिरता और मातृभूमि के पुनरेकीकरण व जातीय पुनरुत्थान के लिए और बड़ा योगदान देंगे।
|