10 मार्च की सुबह नौ बजे 11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के चौथे सम्मेलन का दूसरा पूर्णाधिवेशन आयोजित होगा। चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष वू पांगक्वो एनपीसी की कार्य रिपोर्ट देंगे।
मौके पर चाइना रेडियो इंटरनेशनल चीनी व अंग्रेजी दो भाषाओं से लाइव प्रसारण देगा।