चीनी रिहायशी मकान,शहरी व ग्रामीण निर्माण मंत्रालय के एक जिम्मेदार व्यक्ति फ़ंग चुन ने यह जानकारी दी कि चीन में संस्ते व सुरक्षित मकान बनाने के लिए कानून जल्द ही बनाया जाएगा,संबंधित रूपरेखा तय की जा चुकी है और उस पर अमल करने में देरी नहीं होने दी जाएगी।
पेइचिंग में राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक सम्मेलन के दौरान बुधवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में फंग चुन ने यह भी कहा कि कानून बनाना एक अत्यंत गंभीर प्रक्रिया है,जिससे अत्यंत सावधानी बरती जानी चाहिए।संबंधित पक्ष सर्वेक्षण कराने,आम लोगों और विशेषज्ञों की रायें सुनने के बाद भी कानून बनाने का काम शुरू करेंगे।।