चीन के दो सम्मेलनों के दौरान विदेशी मीडिया ने चीन की 12 वीं पंचवर्षीय योजना में पर्यावरण संरक्षण संबंधी कदमों पर ध्यान दिया। उनका विचार है कि चीन सरकार पर्यावरण संरक्षण बढ़ाने के जरिए हरित विकास की कोशिश कर रही है, जिससे पूरे विश्व को लाभ मिलेगा।
अमेरिकी न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी प्रधानमंत्री वन च्यापाओ ने सरकारी कार्य रिपोर्ट में 12 वीं पंचवर्षीय योजना के मुख्य विषय जारी किए। अगले 5 साल में आर्थिक कार्य में जोर नागरिकों की आय बढ़ाने, प्रदूषण का निपटारा करने और ऊर्जा की खपत कम करने पर दिया जाएगा। और साथ ही जैव रसायन, पर्यावरण संरक्षण आदि क्षेत्रों में समुन्नत औद्योगिक प्रणाली स्थापित की जाएगी।
कनाडा के ग्लोब एंड मेल अखबार में कहा गया है कि इस हरित योजना से यह पता चला है कि चीन सरकार को चाहे कितनी भी भारी कीमत क्यों न चुकानी पड़े, वृद्धि बनाए रखने के विकास का ढंग छोड़ने की कोशिश कर रही है।
जर्मन स्टटगार्ट दैनिक अखबार ने रिपोर्ट दी कि चीन सरकार के हरित विकास में बढ़ोतरी का संकल्प मजबूत है। अभी तक हवा, जल, सौर आदि ऊर्जा के क्षेत्रों में चीन ने अमेरिका व यूरोपीय संघ की कुल पूंजी से ज्यादा पूंजी-निवेश किया है।
ब्रिटेन के द संडे टेलीग्राफ अखबार ने कहा कि 12 वीं पंचवर्षीय योजना चीन के आर्थिक विकास का ढंग बदलने का प्रतीक है। यह प्रक्रिया विभिन्न देशों के लिए लाभदायक है।
(मीनू)