तिब्बत में स्थानीय लोगों को नए घर में रहते हुए देखकर चांग छिंगली बहुत खुश हैं। यह बात चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की कमेटी के सचिव चांग छिंगली ने 7 मार्च को पेइचिंग में कही।
उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में तिब्बत में 2 लाख 80 हजार परिवारों के रहने की स्थिति अच्छी नहीं थी। इसे सुधारने के लिए तिब्बत में 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान 80 प्रतिशत, यानी 2 लाख 20 हजार परिवारों के लिए नए घर बनाने की योजना बनाई गई। वास्तव में यह योजना सिर्फ 4 वर्षों में पूरी हो गई है। गत वर्ष के अंत तक बाकी 20 प्रतिशत परिवार भी नए घर में रहने लगे हैं।
(ललिता)