तिब्बत पर्यावरण संरक्षण की शर्त के तहत"दुनिया की छत, चमत्कारपूर्ण तिब्बत"नामक ब्रॉन्ड बनाएगा, साथ ही अगले पांच सालों में पर्यटकों की संख्या 1 करोड़ 30 लाख प्रति साल तक पहुंचाने की कोशिश करेगा।
ग्यारहवीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के चौथे वार्षिक पूर्णाधिवेशन के दौरान 7 मार्च को तिब्बती प्रतिनिधि मंडल में इस पर खुला विचार-विमर्श हुआ, जिसमें राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष बेइमाछीलीन ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में तिब्बत में रेल पहुंची, पर्यटन भी जल्दी से विकसित हो रहा है। इस आधार पर तिब्बत को वैश्विक पर्यटन स्थल स्थापित करने का लक्ष्य निश्चित किया गया। और मुख्य कार्य है पर्यावरण संरक्षण की शर्त के तहत"दुनिया की छत, चमत्कारपूर्ण तिब्बत"नामक ब्रॉन्ड बनाना। उन्होंने कहा कि तिब्बत में चुमलांमा चोटी, पोताला महल, अली और छांगथांग घास मैदान आदि पर्यटन स्थल मशहूर हैं। गत वर्ष कुल 68 लाख 50 हज़ार पर्यटक तिब्बत पहुंचे। वर्ष 2015 तक यह संख्या दुगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है।
(दिनेश)