चीन स्थित जापानी कांसिलर शिबाटा साटोरू ने 7 तारीख को हमारे संवाददाता के साथ इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओं की हालिया सरकारी कार्य-रिपोर्ट सुनी और चीन में स्वस्थ वित्तीय स्थिति व आय संबंधी खाई को कम करने के लिए उठाए जा रहे सकारात्मक कदमों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि वन चापाओं की रिपोर्ट में उल्लिखित वित्तीय घाटे को कम करने वाले विषय से वो प्रभावित हुए हैं।चीन सरकार वित्तीय संकट से निबटने में जो वित्तीय नीति लागू हुई है,उसे नियमित बनाने जा रही है।जी-20 में चीन ऐसे देशों में से एक है,जिनकी वित्तीय स्थिति सब से अच्छी है।
शिबाटा साटोरु ने कहा कि जापान और यूरोपीय व अमरीकी देशों में वित्तीय घाटा लगातार बढता जा रहा है।इस स्थिति में स्वस्थ वित्त चीनी आर्थिक विकास का बड़ा समर्थक होगा।आमदनी में मौजदू खाई को कम करने के बारे में उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत आय-कर की सीमा ऊंची करने वाले सरकार के ठोस कदमों से जाहिर है कि इसक्षेत्र में चीन ने बड़ी तरक्की की है।चीन सरकार ने जनजीवन में सुधार के लिए मजदूरी के न्यनतम स्तर को वार्षिक तौर पर 13 प्रतिशत ऊंचा किया है और सामाजिक प्रतिभूति-व्यस्था को परिपूर्ण बनाने के लिए नए कदम उठाए हैं।
शिबाटा साटोरू ने बल देकर कहा कि चीनी अर्थतंत्र का अनवरत और स्थिर विकास जापान समेत सभी देशों के लिए महत्व रखता है।