चीनी वित्त मंत्री श्ये श्यु रन ने कहा कि वर्ष 2011 में चीन के दो तिहाई केंद्रीय वित्तीय व्यय का इस्तेमाल जनजीवन से जुड़ी परियोजनाओं में किया जाएगा।
11वें चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के चौथे सम्मेलन द्वारा 7 मार्च को चीन की वित्तीय नीतियों के बारे में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया। चीनी वित्त मंत्री श्ये श्युरन ने बताया कि इस साल शिक्षा, चिकित्सा व स्वास्थ्य, आवास गारंटी, संस्कृति, सामाजिक गारंटी व रोजगार आदि क्षेत्रों में केंद्रीय वित्तीय व्यय 10 खरब 50 अरब युआन पहुंचेगा, जो गत वर्ष की तुलना में 18.1 फीसदी ज्यादा होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि कृषि, जल संरक्षण, परिवहन, पर्यावरण, पारिस्थितिकीय संरक्षण आदि जनजीवन से जुड़े क्षेत्रों में केंद्रीय वित्तीय व्यय में काफी इजाफा होगा।
(मीनू)